Posts

Showing posts from March, 2022

कांग्रेस पार्टी का आकलन

Image
  हैलो दोस्तो आज काफी दिनों बाद आया हूं आज आपसे ये बात करनी है कि बताओ जो 5 राज्यो के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को ये सर्मनाक हार मिली है क्या ये सही है पार्टी के लिए या फिर लोकतांत्रिक देश के लिए  । हमको नहीं लगता है कि सही है लेकिन पार्टी ये बिल्कुल नहीं मानती इस पार्टी 2014 के बाद हमेशा हार के बाद बैठक की और बात की लेकिन कोई हल नहीं निकला। देखा जाए तो 5-7 सालों में जिस तरह से पार्टी से बड़े नेताओं  का पार्टी से बाहर निकलना ये क्या आकलन करता है  जिस तरह G 23 banपार्टी से बड़े  बनना इं नेताओं की क्या राय थी बस एक सवाल था कि पार्टी को एक अच्छा लीडरशिप दे या जाय जिससे पार्टी सही दिशा में आगे चल सके कांग्रेस पार्टी का वोटर पूरे देश में है लेकिन आज वो वोटर भी सोचता है कि की इस पार्टी को वोट देकर क्या फायदा क्योंकि य पार्टी सरकार नहीं बना सकती । तो आप लोग बताओ क्या करना चाहिए  धन्यवाद्